सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी हो गईं तैयारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेमवार्ता कर मिडिया को दी पूरी प्रक्रिया की जानकारी

0
n6284640841724837909505b7f204904b40af5ec0c2eba67a16a4c7c246050acfb609792bc6dad0bdbcdef4

सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी हो गईं तैयारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता  कर मिडिया को दी पूरी प्रक्रिया की जानकारी

 

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर -पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि यह प्रक्रियाधीन है. जल्द ही पूरा प्रोसेस हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की जो पॉलिसी है इस पर हम लोगों ने काफी उदारता से इस बात का निर्णय लिया है कि जो महिलाएं हैं या जों पति-पत्नी है या फिर कुछ विशेष परिस्थिति है तो वह अपना पोर्टल पर पिटीशन अपलोड कर दें.

अगर पोर्टल पर दिक्कत होती है तो फिजिकल पिटीशन भी विभाग को दे सकते हैं। उससे शिक्षकों की सुविधा के अनुरूप उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर करीब करीब तैयारी हो गई है . एक सप्ताह 10 दिन के अंदर हम लोग अप्रूवल करके और प्रोसेस करने में जो वक्त लगे उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक हम लोग पूरा इस कार्य को कर लेंगे।

ऑनलाइन अटेंडेंस जरूरी : शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जितने भी शिक्षक हैं वह अपना ऑनलाइन अटेंडेंस लगाएंगे इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कहीं-कहीं परेशानी आ रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम लोग कटौती करेंगे जो हम लोगों का पोर्टल है उसमें कभी-कभी कई कारणों से परेशानी होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह बात सभी को समझना होगा की टेक्नोलॉजी का हम लोग जितना यूज़ कर सके ताकि प्रदर्शिता आ सके स्कूलों में पढ़ाई हो सके. 20% पोर्टल का काम अभी बाकी है और अगर हम लोग टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते हैं तो इसका फायदा सभी को होगा।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में छुट्टी : पटना के नासरीगंज घाट पर एक शिक्षक की मौत मामले में उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों ने मांग किया कि हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. सुनील कुमार ने कहा कि हम लोगों ने सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया है और वह सक्षम भी हैं कि वर्तमान में जहां भी बाढ़ की स्थिति है वहां वह स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकते हैं. पटना जिला में जिलाधिकारी ने कई स्कूल भी बंद कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे