शिक्षा विभाग का नया आदेश, बिहार के शिक्षकों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉटशॉप आदि सोशल मिडिया पर पोस्ट डालना पड़ेगा महंगा, ऐसी हरकत करने वाले शिक्षकों पर निलंबन की होगी करवाई
शिक्षा विभाग का नया आदेश, बिहार के शिक्षकों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉटशॉप आदि सोशल मिडिया पर पोस्ट डालना पड़ेगा महंगा, ऐसी हरकत करने वाले शिक्षकों पर निलंबन की होगी करवाई
बिहार में शिक्षा विभाग व्यवस्था में सुधारने के लिए तरह-तरह की कवायद कर रहा है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में वैसे शिक्षक जो सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं, उन्हें हटाने तक की चेतावनी जारी हो रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करना पड़ा महंगा
ताजा मामला जमुई जिले का है, जहां नवीन प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर, लक्ष्मीपुर के शिक्षक प्रभात रंजन को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक चिट्ठी जारी कर सफाई मांगी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आपकी तरफ से व्यवस्था तथा विभाग के उच्चाधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की गई है। क्यों न इस काम के लिए आपको निलंबित करते हुए आपको सेवा से बर्खास्त किया जाए।
शिक्षक प्रभात रंजन से 24 घंटे के अंदर सफाई मांगी गई है। शिक्षक नेता इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए सही नहीं मान रहे हैं। दूसरी तरफ आरजेडी ने शिक्षकों को सताने का आरोप लगाया है। वहीं, जेडीयू ने सरकार का बचाव किया है।