पटना के गाँधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिक्षकों  के वेतन बढ़ोतरी को लेकर की बड़ी घोषणा, सभी शिक्षकों को मिलेगी ये सभी सुविधाएं 

0
n6266583521723700089688ac7f6d6f250c11927c4a90b8c2e58cc751929764f03bda5ae7132c2be3ae6e1b

पटना के गाँधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिक्षकों  के वेतन बढ़ोतरी को लेकर की बड़ी घोषणा, सभी शिक्षकों को मिलेगी ये सभी सुविधाएं 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. सीएम ने पहले पैरेड की सलामी ली. इसके बाद तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को गांधी मैदान से संबोधित कर रहे हैं.

 पटना जय गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा और नियमित शिक्षकों की तरह सभी सरकारी सुविधाएं भी मिलेगी समय-समय पर वेतन में भी बढ़ोतरी होगी

 उन्होंने कहा कि हमने शिक्षकों के लिए बहुत काम किया है उम्मीद है कि आने वाले समय में शिक्षकों को जो उनका हक है उन्हें जरूर मिलेगा

 इशारों इशारों में ही मुख्यमंत्री करने शिक्षकों को संबोधित करते हुए गांधी मैदान से कहा कि शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दिया जाएगा उन्हें 4200 ग्रेड पे वाला वेतन दिया जाएगा और उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों को 4600 ग्रेड पे वाला वेतन दिया जाएगा

इससे पहले उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी.

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुये कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर है. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है.

उन्होंने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, स‌द्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिये आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे