ग्राम कचहरी सचिब व तकनीकी सहायकों सहित संविदा कर्मियों  की इतना प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश - News TV Bihar

ग्राम कचहरी सचिब व तकनीकी सहायकों सहित संविदा कर्मियों  की इतना प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

0

ग्राम कचहरी सचिब व तकनीकी सहायकों सहित संविदा कर्मियों  की इतना प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

सरकार अब काम के हिसाब से नियोजित ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों की सैलरी (पगार/वेतन) बढ़ाएगी।

अहम बात यह है कि न्यूनतम वृद्धि का लाभ सभी को मिलेगा, लेकिन अधिकतम वृद्धि का आधार बेहतर काम होगा।

वित्त विभाग ने लगाई मुहर, अब कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार

मानदेय बढ़ाने के पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग एवं उच्च स्तरीय समिति की मुहर लग गई है। अब कैबिनेट से इस प्रस्ताव के मंजूर होने का इंतजार।

मानदेय बढ़ोतरी का लाभ पहली अप्रैल-2024 से देने की तैयारी है। कुल 9,700 मानदेय कर्मियों को लाभ का अनुमान है।

वर्तमान आकलन के अनुसार इस पहल से 6600 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह तकनीकी सहायक एवं 1500 तकनीकी सहायक लाभान्वित होंगे।

कितना बढ़ जाएगा वेतन?

संशोधन के बाद ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह छह हजार से बढ़कर सात हजार रुपये, जबकि अधिकतम मानदेय 10 हजार तक होगा।

लेखापाल सह आईटी सहायक का संशोधित न्यूनतम मानदेय 20 हजार से बढ़ कर 21 हजार होगा।

लेखापाल का अधिकतम मानदेय 25 हजार से 36 हजार रुपये होगा।

तकनीकी सहायक का वेतन तीन श्रेणी में बांटा

तकनीकी सहायक का मानदेय तीन श्रेणी में बांटा गया है। नया नियोजित तकनीकी सहायक का मानदेय 25 हजार किया गया है।

तीन वर्ष अनुभव वाले तकनीकी सहायक का न्यूनतम मानदेय 27 हजार से बढ़ा कर 28 हजार और अधिकतम मानदेय 31 हजार रुपये प्रस्तावित है।

छह वर्ष अनुभव वाले तकीनीकी सहायक का न्यूनतम मानदेय 27 हजार से बढ़ा कर 31 हजार और अधिकतम मानदेय 36 हजार रुपये करने का प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे