50 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार होंगी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति, इस तारीख BPSC जारी करेगा रिजल्ट, CUT OFF पर पड़ेगा असर

0
n6241547001722239164911408fc1b2a144b3b26faa2bd5ba9756f2664315a4f39c7d8112750ab7afa4d804

50 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार होंगी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति, इस तारीख BPSC जारी करेगा रिजल्ट, CUT OFF पर पड़ेगा असर

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता अब साफ़ हो गया है. अब सरकार 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालयों में 40,247 प्रधान अध्यापकों की होने वाली नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर रोस्टर क्लियरेंस होगा. यह निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है.

शिस्खा विभाग ने नए आदेश के अनुसार प्रधान शिक्षक की नियुक्ति हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार रोस्टर क्लियरेंस के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में हार्ड और साफ्ट कॉपी में एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसकी प्रति राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को भी भेजी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे