सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चो को मिलेगा मुफ्त FLN कीट , - News TV Bihar

सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चो को मिलेगा मुफ्त FLN कीट ,

0

सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चो को मिलेगा मुफ्त FLN कीट ,

इस बार FLN कीट मे क्या क्या मिल रहा जानने के खबर को अंत तक पढ़े

 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त एफएलएन (फंडामेंट लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी ) स्टूडेंट किट / लर्निंग इन्हांसमेँट प्रोग्राम (एलइपी ) किट बांटने का फैसला किया है.

यह किट कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्रों को दी जाएगी. इससे पहले पिछले सत्र 2023-24 में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को FLN किट बांटी गई थी. इस एक किट पर सरकार करीब 499 रुपये खर्च करेगी. इस किट के जरिए राज्य के करीब पौने दो करोड़ स्कूली छात्रों को बुनियादी साक्षरता, अंक ज्ञान और सीखने की क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

किन बच्चों को मिलेगा किट

यह किट उन विद्यार्थियों को दी जाएगी, जिनका आधार नंबर और अन्य विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड है. किट वितरण की स्थिति भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. किट में मौजूद सामग्री के सैंपल ब्लॉक कार्यालय को भेज दिए गए हैं.

किट की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी

किट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. किट में कमियों या अन्य शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है. बच्चे और अभिभावक 14417 या 18003454417 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

क्या होगा किट में

अलग-अलग कक्षाओं की किट में अलग-अलग सामान होंगे. जैसे कक्षा एक की किट में एक स्कूल बैग, स्लेट के साथ एक व्हाइट बोर्ड, चॉक के 50 पीस, व्हाइट बोर्ड मार्कर के साथ डस्टर के तीन पीस, क्रेयाल कलर, 12 रंगो का एक सेट, एक ड्राइंग बुक और एक वाटर बोतल शामिल है. इसका मूल्य 498.30 रुपये तय किया गया है.

कक्षा 6-8 की किट में एक स्कूल बैग, एक ज्योमेट्री बॉक्स, दो नोटबुक, 30 सेमी की एक प्लास्टिक स्केल, अंग्रेजी से हिंदी मिनी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी एक, एक अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोट बुक, पांच पीस पेन, 12 पीस A4 साइज कलर शीट. इसकी कीमत 498.75 रुपए है.

कक्षा 11 -12 की किट में सामान्य ज्ञान की एक किताब, दो नोट बुक, एक रिसनिंग बुक एक स्पोकन इंग्लिश बुक शामिल होगी. इसकी कीमत 498.75 रुपये होगी. इस तरह हर कक्षा की जरूरत के हिसाब से किट में जरूरी पठन-पाठन सामग्री रखी गयी है. सभी किट की कीमत 498.30 रुपये से 408.75 रुपये के बीच ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे