आज यानि 29 जुलाई से सभी सक्षमता पास शिक्षकों को कॉउंसलिंग हेतु विभाग massage भेजना किया शुरू  - News TV Bihar

आज यानि 29 जुलाई से सभी सक्षमता पास शिक्षकों को कॉउंसलिंग हेतु विभाग massage भेजना किया शुरू 

0

आज यानि 29 जुलाई से सभी सक्षमता पास शिक्षकों को कॉउंसलिंग हेतु विभाग massage भेजना किया शुरू 

 

एसएमएस देख कर साक्षमता पास शिक्षकों को मिलेगी कॉउंसलिंग हेतु एंट्री, सक्षमता पास शिक्षकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉउंसलिंग का समय massage शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों को करेगा इसी massage को कॉउंसलिंग सेंटर पर दिखाना होगा उसके बाद ही शिक्षक अपना कॉउंसलिंग करा पाएंगे

आज सभी सक्षमता पास शिक्षकों को कॉउंसलिंग हेतु विभाग रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर massage करना किया शुरू

साक्षमता पास शिक्षकों की प्रस्तावना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिससे इन शिक्षकों में भरम की हालत अभी तक बनी हुई है जिले में पास हुए के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य फिलहाल पहली अगस्त से शुरू होगी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है सभी डीआरसीसी सेंटर इसके लिए गर्मियों को भी प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है

काउंसलिंग करने वाले शिक्षकों का गेट पर ही एसएमएस चेक सर एंट्री दी जाएगी उसके बाद ही उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी मैसेज नहीं आने वाले शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी जब तक उनका मोबाइल पर मैसेज नहीं आएगी उन्हें उन्हें काउंसलिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा

आधार सत्यापन के बाद ही शिक्षकों का थंब इंप्रेशन से इनका सत्यापन किया जाएगा, सक्सेस होने के बाद ही शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए काउंटर पर भेजा जाएगा जब तक आधार सत्यापन उत्तम इंप्रेशन सत्यापन नहीं होगा तब तक शिक्षकों को काउंटर पर काउंसलिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा

साक्षमता पास शिक्षकों को यह सब सर्टिफिकेट मूल और दो से छाया प्रति में फ्लाई लिपि के साथ लेकर काउंसलिंग केंद्र पर पहुंचना होगा यह सब सर्टिफिकेट साथ में रखना है

जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
नियोजन पत्र
मेट्रिक का प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र
स्नातक प्रमाण पत्र
स्नात्तकोत्तर प्रमाण पत्र
Delled, Bed, DPE का प्रमाण पत्र
BTET, STET CTET प्रमाण पत्र
दक्षता प्रमाण पत्र
सक्षमता प्रवेश पत्र
पासबुक
चेक बुक
PAN कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे