अभी अभी शिक्षा विभाग मे बड़ा घोटाला का हुआ पर्दाफास, कई सफ़ेद पॉस हुए चिन्हित, 120 रु का बैग 1200 रु 30 रु की थाली 70 रु मे और 1500 रो बेंच डेस्क 5000 बेच कर NGO लगा रहे है सरकार को करोड़ो का चुना  - News TV Bihar

अभी अभी शिक्षा विभाग मे बड़ा घोटाला का हुआ पर्दाफास, कई सफ़ेद पॉस हुए चिन्हित, 120 रु का बैग 1200 रु 30 रु की थाली 70 रु मे और 1500 रो बेंच डेस्क 5000 बेच कर NGO लगा रहे है सरकार को करोड़ो का चुना 

0

अभी अभी शिक्षा विभाग मे बड़ा घोटाला का हुआ पर्दाफास, कई सफ़ेद पॉस हुए चिन्हित, 120 रु का बैग 1200 रु 30 रु की थाली 70 रु मे और 1500 रो बेंच डेस्क 5000 बेच कर NGO लगा रहे है सरकार को करोड़ो का चुना 

 

बिहार के शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक जब पद पर थे, तब उनके फैसलों को लेकर बिहार में हंगामा मचा हुआ था. वहीं अब उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग में हुई अनियमितता को लेकर बवाल मच गया है.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितता को लेकर सवाल उठने लगा है. वित्तीय अनियमितता पर जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने की मांग की है. संजीव कुमार सिंह ने विधानसभा में मामला उठाया.

उन्होंने दावा किया कि स्कूलों में बेंच डेस्क, बैग और थाली खरीद में घोटाला किया गया है. संजीव सिंह ने सदन में बैग दिखाकर सबूत पेश किया है. उन्होंने दावा किया कि 120 रुपये के बैग को 1200 रु में खरीदा गया. वहीं 30 रुपये की थाली का दाम 70 रुपये बताया गया है. इस तरह से शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला किया गया है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समय में लिए गए निर्णय पर सदन में सवाल उठा है.

वहीं संजीव कुमार सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘जहां से भी अनियमितता की बात सामने आई कारवाई होगी. कई जिलों में कारवाई की अनुशंसा की गई है. पिछले दिनों किशनगंज में गड़बड़ी सामने आई थी. वहां कारवाई की जा रही है.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिलों के डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे