DM ने की बड़ी करवाई, MDM मे गड़बड़ी पर जिलाधिकारी ने 2 प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड,  - News TV Bihar

DM ने की बड़ी करवाई, MDM मे गड़बड़ी पर जिलाधिकारी ने 2 प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड, 

0

DM ने की बड़ी करवाई, MDM मे गड़बड़ी पर जिलाधिकारी ने 2 प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड, 

 

बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिले से शिकायते मिलती रहती है। सरकार द्वारा लगातार गुणवत्ता सुधारने को लेकर काम किया जा रहा है।

वहीं इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा भी इस समीक्षा बैठकें होती रही हैं।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में ज़िले के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में उपस्थित बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के संबंध में बैठक की।

ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजान एसएम ने बताया कि राज्य सरकार की महत्व्पूर्ण नीति है, जिसके तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन शतप्रतिशत बच्चों को मध्यान भोजन देना है। शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की निगरानी ऑनलाइन पोर्टल आईवीआरएस के माध्यम से कर रही है।

स्टेट कंट्रोल रूम से गया ज़िले के विभिन्न विद्यालय संबंधित एमडीएम के संबंध में 32 शिकायत प्राप्त हुए हैं, उनमें 05 शिकायत सही पाए गए हैं। डीएम ने 02 प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया है एवं तीन प्रधानाध्यापक से एमडीएम की राशि वसूलने का निर्देश दिया है।

जिला पदाधिकारी निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए इसे ज़िला शिक्षा पदाधिकारी एव डीपीओ एमडीएम सुनिश्चित करवाये। प्रतिदिन विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की मॉनिटरिंग करें। रोज़ाना समीक्षा करके जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करें। कि, कितने विद्यालय में एमडीएम बंद है।

कहीं से भी एमडीएम बंद होने की शिकायत मिलने पर जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि जिस किसी विद्यालय में पानी की समस्या के कारण एमडीएम बंद है, उस विद्यालय में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी तुरंत चापाकल लगवायें। डीएम के इस पहल की ज़िले के लोग काफी सराहना कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि हर जिले में ऐसा ही पदाधिकारी होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे

02:30