17 जुलाई को राजयभर के सरकारी स्कूलों मे रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने अवकाश तालिका मे किया संसोधन, आदेश पत्र हुआ जारी 

0
n6221863891721064750440ae0b1c37281933622060eef819701f842a3b879c55b744cfa0233188b39fa16f

17 जुलाई को राजयभर के सरकारी स्कूलों मे रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने अवकाश तालिका मे किया संसोधन, आदेश पत्र हुआ जारी 

 

इस बीच एक बड़ी ख़बर आ रही है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी में संशोधन किया गया है। अब 17 जुलाई को बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में मुहर्रम को लेकर अवकाश रहेगा।

गौरतलब है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पहले 18 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी थी लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और अब सरकारी स्कूलों में 17 जुलाई को छुट्टी रहेगी।

राजभर में 18 तारीख को लेकिन चंद के अनुसार मोहर्रम 17 जुलाई को होगा इसलिए शिक्षा विभाग ने अपने पहले के आदेश में संशोधन करते हुए 18 जुलाई के बदले अब राजभर के सभी सामान्य कोटि के विद्यालयों में 17 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे