शिक्षा विभाग को व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए शिकायत , शिकायत कर्ता की मौजूदगी में जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे स्कूलों की जांच–ACS का है आदेश

शिक्षा विभाग को व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए शिकायत , शिकायत कर्ता की मौजूदगी में जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे स्कूलों की जांच–ACS का है आदेश
मध्यान भोजन की खराब गुणवत्ता की लगातार मिल गई शिकायतों पर शिक्षा विभाग में जिलों को सख्त निर्देश दिया है
इधर मत ध्यान भोजन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही माना जाएगा की शिकायत दूर हुई है आवश्यक हो तो जांच के दौरान शिकायतकर्ता को भी साथ रखें
विभाग में जिलों को लिखे पत्र में कहा कि सबसे अधिक शिकायत मध्यान भोजन को लेकर आ रही है इसमें सर्वाधिक शिकायत में भारत में न्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने देर से भोजन क्या पूर्ति करने और उसकी गुणवत्ता को लेकर आ रही है इसको लेकर निदेशालय ने सभी शिकायतों का निपटारा कर रिपोर्ट मांगी है
निदेशालय ने यह अभी कहां है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी खुद भी शिकायतों की जांच करें और देखें कि कहां क्या कमी रह गई है यह भी साफ किया गया है कि मध्यान भोजन से संबंधित शिकायतों के निष्पादन में शिथिलता बढ़ती गई तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
निदेशालय ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 14417 या 1800 3454417 और व्हाट्सएप नंबर पर भी जारी किया गया है इस नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा