1 जुलाई से सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में किया बड़ा बदलाव , अब 9 बजे खुलेगी सभी सरकारी स्कूल, पत्र हुआ जारी - News TV Bihar

1 जुलाई से सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में किया बड़ा बदलाव , अब 9 बजे खुलेगी सभी सरकारी स्कूल, पत्र हुआ जारी

0

1 जुलाई से सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में किया बड़ा बदलाव , अब 9 बजे खुलेगी सभी सरकारी स्कूल, पत्र हुआ जारी

 

बिहार में गर्मी का प्रभाव कम होते ही सभी स्कूल फिर से खुल गए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है। अब हर दिन सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा।

हालांकि छात्रों की छुट्टी तीन बजे ही कर दी जाएगी। जबकि शिक्षक स्कूल बंद होने तक रूकेंगे।

हर दिन आठ घंटी की होगी पढ़ाई

स्कूलों में हर दिन बच्चों के लिए आठ घंटे की पढ़ाई होगी। इसके अलावा मिशन दक्ष के छात्रों के लिए अलग से क्लास होगी।

शिक्षकों को करनी होगी 45 घंटे की ड्यूटी

जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को सप्ताह में 45 घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य होगा। ऐसे में सोमवार से शनिवार तक हर दिन उन्हें साढ़े सात घंटे की ड्यूटी करनी होगी। आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने हेतु उक्त कार्यावधि प्रधानाध्यापक द्वारा बढ़ायी जा सकती है। शिक्षा विभाग द्वारा भी समय-समय पर अतिरिक्त कक्षा संचालन हेतु निदेश दिया जा सकेगा।

इसके अलावा शिक्षकों को हर दिन छात्रों को होमवर्क देने और अगले दिन उसकी जांच करना जरुरी बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे