आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का के के पाठक से मोह हुआ भंग, मुख्यमंत्री ने के के पाठक राजस्व विभाग में किया तबादला , शिक्षा विभाग डॉ एस शिद्धार्थ के जिम्मे ही रहेगा 

0
n6089245581715821120455238017b487023e7371a256b851f26597bfa8c615f6dcbbae929594833db3fbf4

आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का के के पाठक से मोह हुआ भंग, मुख्यमंत्री ने के के पाठक राजस्व विभाग में किया तबादला , शिक्षा विभाग डॉ एस शिद्धार्थ के जिम्मे ही रहेगा 

आखिरकार मुख्यमंत्री का मोह देख पाठक से भंग हो गया मुख्यमंत्री ने टिकट पाठक पर बड़ी कार्रवाई की केके पाठक से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी परमानेंटली ले ली गई है उन्हें राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अब डॉक्टर सिद्धार्थ ही रहेंगे

आपको बता दे की केके पाठक शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव रहते हुए मुख्यमंत्री के कई आदेशों का उल्लंघन करते रहे मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए बयान वह आदेश का भी उन्होंने पल नहीं किया वह अपनी मनमर्जी से शिक्षा विभाग चलते रहे इसी का खामियाजा के के पाठक को भगत ना पड़ रहा तंग आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने के पाठक को शिक्षा विभाग से ट्रांसफर कर दिया है

शिक्षा विभाग से क पाठक का ट्रांसफर होते ही मोनोपोली शिक्षा विभाग से अब खत्म हो जाएगी अब सारा चीज मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार चलेगा

नया प्रमुख सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों की काटी गई छुट्टियां को सही किया जाएगा छुट्टी लिस्ट पहले की तरह बहुत जल्द कर दिया जाएगा शिक्षकों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे बल्कि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्माण करें उन्हें किसी भी तरह का कोई भी अधिकारी टॉर्चर नहीं करेगा ।

बिहार सरकार ने बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक समेत नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। पाठक का कार्यकाल विवादों में रहा था।

बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक फिलहाल छुट्टी पर हैं और ड्यूटी पर लौटने पर वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारी माने जाते हैं।

Bihar Transfer News सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पाठक दीपक कुमार सिंह (1992 बैच के आईएएस अधिकारी) की जगह लेंगे, जिन्हें ग्रामीण कार्य विभाग में भेजा गया है। पाठक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बीआईपीएआरडी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

अधिसूचना के मुताबिक एस सिद्धार्थ (अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिवालय) शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अरविंद कुमार चौधरी (1995 बैच के आईएएस अधिकारी) को गृह विभाग का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 2002 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार (2010 बैच के आईएएस अधिकारी) को भोजपुर जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सी एच को समाज कल्याण विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे