अब शिक्षकों को करना होगा मात्र इतना घण्टा ही ड्यूटी, शिक्षकों को मिली राहत
अब शिक्षकों को करना होगा मात्र इतना घण्टा ही ड्यूटी, शिक्षकों को मिली राहत
केके पाठक के छुट्टी पर जाते ही बिहार में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हो गया है. अब शिक्षकों को सुबह 7 से 11 बजे तक ही ड्यूटी करनी होगी. 11 बजे के बाद शिक्षक स्कूल से घर जा सकेंगे.
एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को आदेश दिया है. यह टाइमिंग 8 जून तक के लिए तय की गई है.
नए आदेश के मुताबिक, शिक्षक सुबह सात बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 11 बजे के बाद घर जा सकेंगे. इससे पहले, शिक्षकों को दोपहर 1.30 तक स्कूल में रहना अनिवार्य था. दोपहर 12 से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं चलती थीं. फिलहाल स्कूलों में मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं भी नहीं चल रही हैं. इसलिए शिक्षकों को दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल में रहने के लिए कहा गया है.
एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने आदेश के कहा, ‘ 8 जून तक स्कूलों में पठन-पाठन बंद है. ऐसे में डीईओ सुविधानुसार 3 जून से 8 जून 2024 तक प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए समय का निर्धारण करेंगे. इस दौरान मासिक मूल्यांकन कॉपियों की जांच, कक्षा पांचवीं, आठवीं, नौवीं, ग्यारहवीं के अनुत्तीर्ण बच्चों की पुन: परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही मिशन दक्ष के बच्चों की ली गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, कक्षा नौवीं में बच्चों के नामांकन संबंधी कार्य किए जाएंगे.’
अब प्रधानाध्यापक स्कूल में 12.30 बजे तक रहेंगे और उन्हें प्रतिदिन 11.30 से दोपहर 12.30 तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जुड़ना है. सुबह से सात से 11 बजे तक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा.