सक्षमता परीक्षा नही देने वाले या परीक्षा पास नही करने वाले नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी में जुटी हैं शिक्षा विभाग, राज्यभर के नियोजन इकाइयों को एक दूसरे में संविलियन करने में जुटे हैं के के पाठक 

0
n5863286101708878673747f4b7ba6417351415960bbe67003e92049c56c4c795b8360a8c84cbd47180cdcc

सक्षमता परीक्षा नही देने वाले या परीक्षा पास नही करने वाले नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी में जुटी हैं शिक्षा विभाग, राज्यभर के नियोजन इकाइयों को एक दूसरे में संविलियन करने में जुटे हैं के के पाठक 

 

सक्षमता परीक्षा नही देने वाले या परीक्षा में फेल नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग हेतु नियोजन इकाइयों को एक दूसरे में संविलियन की तैयारी में जुटा है शिक्षा विभाग

बिहार सरकार बहुत जल्द न्यूज़ निकाय को खत्म करने जा रही है शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि साक्षरता परीक्षा में होती 1.87 लाख नियोजित शिक्षक जो विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं उन्हें विद्यालय पोस्टिंग करने के बाद राज्य के नियोजन इकाई में लचीलापन लाया जाएगा। जो शिक्षक साक्षमता परीक्षा नहीं देंगे या साक्षमता परीक्षा में पास नहीं करेंगे वैसे शिक्षकों को उसे नियोजन इकाई से निकलकर दूसरे नियोजन इकाई में संविलियन किया जाएगा वह शिक्षक हमेशा नियोजित शिक्षक ही बने रहेंगे लेकिन समय-समय पर उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग होते रहेगी

शिक्षा विभाग में चल रही तैयारी की जानकारी के अनुसार बताया गया कि बिहार सरकार बहुत जल्द राज्य के सभी नियोजन इकाई को स्थानांतरित करने वाली एक प्रक्रिया तैयार कर रही है इस प्रक्रिया के तहत किसी भी योजना निकाय का शिक्षक किसी दूसरे जिले में या जिले के अन्य योजना इकाई में ट्रांसफर होते ही वह उसे नियोजन इकाई के अंतर्गत आ जाएंगे ऐसा इसलिए बिहार सरकार कर रही है कि साक्षमता परीक्षा नहीं देने वाले या साक्षमता परीक्षा में फेल करने वाले शिक्षकों का भी रिक्त स्थानों पर ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा सके जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी

विशिष्ट शिक्षक से बचे हुए रिक्त पदों पर नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण जिला के अंदर भी हो सकता है जिला के बाहर भी किया जा सकता है वह रिक्ति पर निर्भर करेगी शिक्षा विभाग की तैयारी ड्यूटी हुई है बताया जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक शिक्षा विभाग पूरी तैयारी कर लेगी और जनवरी 2025 में सभी नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण बचे हुए रिक्त पदों पर कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे