महाविद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति में पीएचडी डिग्री और शोध पर मिलेगा अतिरिक्त 80 अंक जबकि 20 का होगा साक्षात्कार , इस तरह होगी प्राचार्य की नियुक्ति
महाविद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति में पीएचडी डिग्री और शोध पर मिलेगा अतिरिक्त 80 अंक जबकि 20 का होगा साक्षात्कार , इस तरह होगी प्राचार्य की नियुक्ति
राज्य के एंजीभूत कॉलेज में प्राचार्य नियुक्ति की नियमावली की अधिसूचना राज भवन ने जारी कर दी है प्राचार्य नियुक्ति के लिए प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर आवेदन कर सकेंगे जिन्हें न्यूनतम 15 वर्षों का विश्वविद्यालय कॉलेज या उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का अनुभव हो
एचडी के साथ न्यूनतम 10 रिसर्च पब्लिकेशन रिव्यू या यूजीसी स्टेट जनरल में होना चाहिए किताब लिखने रिसर्च प्रोजेक्ट पेटेंट और इनोवेशन आदि के लिए न्यूनतम 110 स्कूल भी होना चाहिए
अकादमिक और रिसर्च के लिए कुल 80 अंक और इंटरव्यू के लिए पीस अंक होंगे आवेदन की अधिकतम आयु 60 वर्ष है आरक्षण रोस्टर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगा अभी लगभग 200 एंजीभूत कॉलेज में प्राचार्य के पद खाली है
कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होगी बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर 5 साल का एक और कार्यकाल विस्तार किया जा सकता है राज्य उत्तर शिक्षण परिषद के शैक्षिक सलाहकार प्रोफेसर एनकेसी ने बताया की नई नियमावली के आधार पर प्राचार्य नियुक्ति में भारतीय सट्टा रहेगी