राज्य कर्मियों सहित बिहार के सभी विशिष्ट व BPSC शिक्षकों के वेतन खातों पर मिलेंगे नि:शुल्क 1.60 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा का लाभ, सिर्फ इन कर्मियों को जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट

0
n6715911491751947080445028f5eeeec071bdfc8c05685618bfcdf093484345647401a9be6c6dea792c501

राज्य कर्मियों सहित बिहार के सभी विशिष्ट व BPSC शिक्षकों के वेतन खातों पर मिलेंगे नि:शुल्क 1.60 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा का लाभ, सिर्फ इन कर्मियों को जमा करना होगा ये डॉक्यूमेंट

 

राज्य के करीब 6.50 लाख स्थाई और संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी है.अब उन्हें वेतन खाते पर नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 40 लाख से एक करोड़ रुपए तक मिलेगा.यदि दुर्घटना हवाई यात्रा के दौरान होती है,तो यह राशि बढ़कर एक करोड़ से एक करोड़ 60 लाख तक का होगी.हालांकि,दुर्घटना बीमा कवर स्थाई और संविदा कर्मियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है.इसके लिए राज्य सरकार ने नौ राष्ट्रीयकृत बैंकों से अपने कर्मियों के लिए वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए सोमवार को राज्य सरकार वेतन पैकेज ( एसजीएसपी) के तहत समझौता किया है.

सम्राट चौधरी ने किया हस्ताक्षर

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में समझौता पत्र पर सरकार की ओर से वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बैंकों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए.कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने की.मौके पर एसबीआइ के उप प्रबंध निदेशक जीएस राणा,जीएम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, सेंट्रल बैंक के कार्यकारी निदेशक महेंद्र दोहरे,पीएनबी के जीएम विनय गुप्ता और नाथू राम बंजारा,बैंक ऑफ इंडिया के जीएम संपा सुधार विश्वास,यूनियन बैंक के डीजीएम नवजीन,बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम सुमित कुमार सेन,कैनरा बैंक के जीएम राजीव रंजन सिन्हा,इंडियन बैंक के जीएम विवेक और यूको बैंक के डीजीएम मोतिलाल बनौत आदि उपस्थित थे.

स्थायी विकलांगता पर 80 लाख से एक करोड़ तक की वित्तीय सहायता

इस समझौता के कर्मचारियों को जीवन बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, ऋण सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं निःशुल्क या रियायती दर पर मिलेंगी.इतना ही नहीं कर्मचारियों के परिवार के चार सदस्यों को 5 लाख रुपये तक का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सामूहिक बीमा के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का कवरेज मिलेगा.यदि किसी कर्मचारी को स्थायी शारीरिक विकलांगता होती है, तो उन्हें 80 लाख से एक करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.कुछ बैंक हेल्थ टॉप-अप बीमा रियायती दरों पर ऑफर किया है. यदि कोई कर्मचारी ऋण लेता है, तो उसे ऋण प्रोसेसिंग चार्ज में 50% से 100% तक की छूट मिलेगी.ऑटो स्वीप,आरटीजीएस और नेफ्ट जैसी डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क होंगी. इसके अलावा, ओवरड्राफ्ट सहित अन्य बैंक सेवाओं पर भी विशेष रियायतें दी जाएंगी.

समझौता एक नजर में

बीमा कवर प्रकार स्थायी कर्मचारी (रुपए में) संविदा कर्मचारी (रुपए में)
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 1 करोड़ 40 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा कवर 1.60 करोड़ 1 करोड़
ग्रुप टर्म बीमा (लाइफ कवर) 10 लाख 0
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (परिवार के 4 सदस्यों के लिए) 20 लाख 20 लाख
स्थायी व पूर्ण विकलांगता (दुर्घटनाजन्य) 1 करोड़ 0
आंशिक विकलांगता (दुर्घटनाजन्य) 80 लाख 0

एटीएम से निकासी सीमा भी एक लाख रुपए प्रतिदिन

बैंक राज्य सरकार के कर्मियों को एटीएम कार्ड निर्गत करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेंगे.वहीं, विभिन्न एटीएम से प्रतिमाह मुफ्त लेन देन की संख्या भी अधिक प्रदान की गई है.एटीएम से निकासी सीमा भी एक लाख रुपए प्रतिदिन तक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे