ACS सिद्धार्थ ने का बड़ा निर्देश, सरकारी स्कूलों में होगा ये काम, शिक्षक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0
n6657476841748168955551a9fd4218833da241814e370d4220e93f4aeec595260370e292d0e83375f27b67

ACS सिद्धार्थ ने का बड़ा निर्देश, सरकारी स्कूलों में होगा ये काम, शिक्षक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

 

बिहार के सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए लगातार शिक्षा विभाग और एसीएस सिद्धार्थ के द्वारा आदेश जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब सरकारी स्कूलों के परिसर अब जल्द ही हरे-भरे नजर आएंगे। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही जिले में स्थित सरकारी विद्यालयों में छोटे से लेकर बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, विद्यार्थियों को बागबानी के गुर भी सिखाए जाएंगे।

स्कूलों में पौधारोपण के बाद उनकी देखरेख की जिम्मेदारी बच्चों और शिक्षकों की साझा होगी। शिक्षक बच्चों को पौधों की देखभाल और बागवानी की बारीकियां सिखाएंगे।

स्कूल परिसर में हरियाली और बागवानी निर्माण के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रत्येक स्कूल को पांच हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है। यह राशि एक एक करके स्कूलों को भेजी जा रही है।

इस राशि से कटीला तार, कुदाल-खुरपी, पाइप और अन्य बागवानी उपकरण खरीदे जाएंगे ताकि पौधों की उचित देखभाल की जा सके। प्रथम चरण में जिले के 824 स्कूलों को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन स्कूलों की मैपिंग भी पूरी कर ली गई है। जिन स्कूलों में अधिक जगह उपलब्ध होगी। वहां बड़े पौधे लगाए जाएंगे, जबकि सीमित जगह वाले स्कूलों में गमलों में छोटे पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे