सरकारी स्कूलों मे 2 जून से होंगी गर्मी की छुट्टी, शिक्षकों को समर केम्प मे ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी 

0
n660980308174511430070575621cdebd2e7f9c8a3afb93b1f90d57f7f95db0e8ee023fcf78a7d6dbdd3502

सरकारी स्कूलों मे 2 जून से होंगी गर्मी की छुट्टी, शिक्षकों को समर केम्प मे ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी 

 

बिहार समर हॉलिडे में छात्रों को गणितीय कौशल सिखाने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र पढ़ाएंगे. सुबह और शाम लगनेवाले इस कैंप का मकसद मय बच्चों की गणित में क्षमता को मजबूत करना है.

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत व गणित में कमजोर विद्यार्थियों के लिए प्रथम संस्थान के सहयोग से गणितीय समर कैंप आयोजित की जाएगी. समर कैंप गांव व टोल स्तर पर भी आयोजित होगी. इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय कौशल की क्षमता को मजबूत करना है.समर कैंप में शामिल बच्चों को इंजीनियरिंग के छात्र गणित पढ़ाएंगे. गणितीय तकनीक का प्रशिक्षण देंगे. समर कैंप में बच्चों को शामिल करने के लिए प्राथमिक शिक्षा की निदेशक की ओर से सभी डीइओ व डीपीओ समग्र शिक्षा को पत्र जारी किया गया है.

बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे और शाम पांच से सात बजे तक समर कैंप आयोजित होगी. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल होंगे.समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डायट के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी, जीविका दीदी द्वारा प्रेरित युवक युवतियां, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता व समाज के शिक्षित युवक-युवतियां को शामिल किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे