इस जिला मे शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा MDM रिपोर्ट मिली काफ़ी गड़बड़ी, SDO की जाँच मे हुआ खुलासा, BEO, MDM BRP, विद्यालय हेडमास्टर के गर्दन पर लटकी विभागीय करवाई की तलवार

0
n66433869117472766308855f81ba43015f4cf6e1e82306b2840434f8476da395e4dd9cdc995492facf8d5a

इस जिला मे शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा MDM रिपोर्ट मिली काफ़ी गड़बड़ी, SDO की जाँच मे हुआ खुलासा, BEO, MDM BRP, विद्यालय हेडमास्टर के गर्दन पर लटकी विभागीय करवाई की तलवार

 

कार्यालय में कोई शिकायत पंजी नही पाया गया। वही कैस बुक अपडेट नही पाया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के पोर्टल पर की गई शिकायत का निष्पादन भी बिना जांच के ही किया हुआ पाया गया। ई शिक्षा कोष पर कई एचएम का उपस्थिति दर्ज करने के बाद स्कूल से फरार रह कर कार्यक्रम में एंकरिंग करने व बीआरसी कार्यालय चलाने की भी बात सामने आयी है।

एसडीओ द्वारा एमडीएम बीआरपी से एमडीएम की रिपोर्ट की मांग किया गया तो एमडीएम प्रभारी द्वारा सभी रिपोर्ट डेरा पर रखने की बात बतायी गयी। जिसपर एसडीओ द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए त्वरित रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वही कार्यालय में अबतक खर्च किये गए राशि की भाउचर सेवानिवृत्त बीईओ सुधा कुमारी द्वारा अपने साथ ले जाने की बात कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया। एसडीओ ने बताया कि जांच में भारी अनियमितता मिली है। एमडीएम बीआरपी पर करवाई के लिए जिला को पत्र भेजा जा रहा है। वही बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग किया जा रहा है।

अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि बी आर सी भवन अरेराज का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , बी आर पी मध्यान्ह भोजन , डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं लेखापाल उपस्थित थे।

कार्यालय में दस्तावेजों एवं अभिलेखों का संधारण व्यवस्थित एवं नियमानुसार नहीं पाया गया। प्रखंड बी आर पी से मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में प्रतिवेदन की मांग की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि सारे कागजात उनके घर पर हैं। इस सम्बन्ध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। बी आर सी में रोकड़ पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से पर्यवेक्षण की कमी को देखते हुए उनसे भी कारणपृच्छा की जा रही है।

स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे