बिहार मे शिक्षकों का फिर से सामने आया गड़बड़झाला, एक ही तरह के सेल्फी किया जा रहा है धरल्ले से इस्तेमाल

0
n65989822717444457270548f9c6cd56b60e0933e93fedb5ba6168d58ae83b9555aa1bd2c2af7c264eda0b7

बिहार मे शिक्षकों का फिर से सामने आया गड़बड़झाला, एक ही तरह के सेल्फी किया जा रहा है धरल्ले से इस्तेमाल

 

जिला शिक्षा कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार पांच सौ से कम शिक्षक लिखित रूप से अन्य जगहों प्रतिनियुक्त किए गए हैं। एक हजार शिक्षक गलत तरीके मार्क आन ड्यूटी दिखा रहे हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय के वरीय अधिकारी हैरत में हैं।

संख्या बढ़ने पर समझ आई गड़बड़ी

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मार्क आन ड्यूटी दिखाना गड़बड़ी होने की शिकायत है। ऐसे शिक्षकों की जांच की जा रही है। गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई जाएगी।

दो हजार सात बजे के बाद दर्ज कर रहे उपस्थिति

अभी सभी सरकारी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.45 बजे तक संचालित हो रहे हैं। शिक्षकों सुबह 6.30 बजे तक हार हाल में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर लेना हैं। जिले में कुल 21, 426 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 16, 920 शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज कर रहें, जबकि इनमें से 2072 ऐसे शिक्षक हैं, जो सुबह सात बजे तक उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं और 1,554 शिक्षक मार्क आन ड्यूटी में हमेशा रहते हैं।

4,506 शिक्षक दर्ज नहीं करते उपस्थिति

4,506 शिक्षक तो उपस्थिति दर्ज करते ही नहीं। इसमें से कुछ अवकाश पर रहते हैं। कुल मिलाकर 79 प्रतिशत शिक्षक ही प्रतिदिन स्कूल आकर सही-सही उपस्थिति दर्ज कर रहे और अध्ययन-अध्यापन का हिस्सा बन रहे हैं।

रहते कहीं और उपस्थिति होती है स्कूल में

जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार कुछ ऐसी भी शिकायत मिल रही है कि शिक्षक घर पर या कही और रहते है और फर्जी तरीके उपस्थिति दिखा कर स्कूल में आन ड्यूटी दिखा देते हैं। नियमानुसार शिक्षकों को स्कूल दो सौ मीटर या स्कूल परिसर में आकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज करनी होती है।

गड़बड़ सेल्फी वालों की हो रही पहचान

ऐसे में कुछ शिक्षक स्कूल के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर पासपोर्ट साइज के फोटो की मदद से सेल्फी दिखाकर उपस्थिति दर्ज कर देते हैं। बार-बार एक ही पोज में सेल्फी लेना हैरत में डालता है। ऐसे शिक्षकों की पहचान हो गई है। जल्द ही इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे