इस जिला मे DTO पर विद्यालय के हेडमास्टर साहब ने किया SC/ST थाना मे केस दर्ज, अब होंगी DTO साहब पर करवाई

0
n657680649174304542775275c2f930404cf92777faab0b936f34029346a1d013189a60b9e6405a8fdab24e

इस जिला मे DTO पर विद्यालय के हेडमास्टर साहब ने किया SC/ST थाना मे केस दर्ज, अब होंगी DTO साहब पर करवाई

 

हेडमास्टर का आरोप है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें आपमानित किया है। वहीं दूसरी ओर डीईओ ने इन आरोपों को गलत ठहराया है।

दरअसल, शेखपुरा जिले के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना में शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राथमिक विद्यालय मंदना के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण चौधरी ने एक लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय में जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना के एसएचओ अजीतेंद्र कुमार ने मामले की जांच जारी होने की जानकारी दी है। शिक्षक सूर्य नारायण चौधरी ने दावा किया है कि उच्च पदाधिकारी शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह एक छात्र के ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर प्रतिहस्ताक्षर कराने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए थे। उनके अनुसार वहां उनसे जाति पूछकर अपमानित किया गया और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया।

दूसरी ओर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रस्तुत की गई टीसी और नामांकन पंजी में छात्र के नाम को लेकर असमानता थी। जिसे सुधारने की बात कही गई थी। उन्होंने शिक्षक पर धमकी देने और गलत तरीके से दबाव बनाने का आरोप लगाया। मामले की जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे