समय पर बच्चे विद्यालय यदि नहीं आते है तो विद्यालय के प्रधान सहित सभी शिक्षकों व टोला सेवकों पर विभागीय करवाई के साथ साथ उनके वेतन कटौती की जाएगी

0
n6563963381742275291526a0db0e0a5e5badf1e2f9c2daf565cb3b960bb3437d12c1026775b34e47d4409b

समय पर बच्चे विद्यालय यदि नहीं आते है तो विद्यालय के प्रधान सहित सभी शिक्षकों व टोला सेवकों पर विभागीय करवाई के साथ साथ उनके वेतन कटौती की जाएगी

 

 

समय पर स्कूल नहीं आएंगे समय पर विद्यालय में प्रार्थना नहीं होगी विद्यालय में रूटिंग का पालन नहीं किया जाएगा और यदि शिक्षक समय पर नहीं आएंगे तो ऐसी स्थिति है विद्यालय के सभी शिक्षकों कार्रवाई के साथ ही साथ उनके वेतन पर भी रोक लगाई जाएगी साथ ही साथ होकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी

इसको लेकर भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए इसे अमल करने की बात कही है। जिसको लेकर बीईपी संभाग प्रभारी, एमडीएम के डीपीएम व सभी लिपिक के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय से संबंधित प्राथमिकता पर विस्तार से चर्चा की गई, क्योंकि 10 प्रखंड में प्रतिनियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं, वह अन्य विभाग के हैं। जिन्हें शिक्षा विभाग के बारे में उतनी जानकारी नहीं है। जिससे अवगत कराने को लेकर यह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सभी पदाधिकारी को सख्त आदेश दिया गया है कि 25 विद्यालयों का निरीक्षण हर माह करना है जिसमें विद्यालय का रूटीन विधिवत है या नहीं शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं या नहीं बच्चे समय पर आ रहे हैं या नहीं चेतना सत्र आयोजित हो रही है या नहीं प्रार्थना नियमित तरीके से आयोजित की जा रही है या नहीं इन सभी बिंदुओं पर निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है पसंदीदा विद्यालय चुनने के लिए बच्चे मिल सकते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से, उन्हें किया गया है अधिकृत

वही भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अभी नौवीं कक्षा में नामांकन भी चल रहा है किसी तरह की परेशानी छात्रों को ना हो जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है बच्चों को इतना दूर आने में काफी परेशानी होती है सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए वैसे बच्चे को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलना है वह इस काम के लिए अधिकृत हैं कि बच्चे जिस पंचायत में रह रहे हैं इस पंचायत में अपना नामांकन कराएंगे इस पंचायत के हाई स्कूल में उसका नामांकन होगा अगर कोई बच्चे अपना मनचाहा विद्यालय चाहते हैं तो उसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इसे अपने स्तर से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे