फीकी रही होली, ईद पर भी हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं, विभाग द्वारा बार बार पत्र जारी करने पर भी जिला के अधिकारी नहीं कर रहे है शिक्षकों के वेतन का भुगतान

0
n65107599017389970380385f1fc049712b10277ae63cfc1ef6c03e74b801a1a1a33c243ea49ad449ae456b

फीकी रही होली, ईद पर भी हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं, विभाग द्वारा बार बार पत्र जारी करने पर भी जिला के अधिकारी नहीं कर रहे है शिक्षकों के वेतन का भुगतान

 

 

नववर्ष जहां एक ओर जिले समेत सूबे के 1.87 लाख शिक्षकों के घर खुशियां लेकर आया था वहीं ईद आते-आते शिक्षकों के चेहरे पर हताशा और निराशा छाने लगी है। तीन महीने पूरे होने को हैं, लेकिन अभी तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।

लंबे संघर्ष के बाद स्थानीय निकाय के शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त किया था, लेकिन उन्हें राज्यकर्मी का वेतन कब मिलेगा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

शिक्षा विभाग के स्तर से पत्र जारी कर वेतन भुगतान का आदेश तो दिया गया है, लेकिन जिस गति से कार्य किया जा रहा है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक आधे शिक्षकों को भी वेतन प्राप्त नहीं हो सका है। शिक्षकों ने कहा कि होली का रंग तो पहले ही फीका हो चुका है, अब ईद पर भी वेतन मिलेगा कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि संघ के स्तर से कई बार प्रयास किया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसका खास असर नहीं दिख रहा।

दवा से लेकर किराया तक के लिए ले रहे कर्ज

शिक्षकों ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे सक्षमता परीक्षा देकर कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो। शिक्षकों के सामने जीवनयापन तक की समस्या खड़ी हो गई है। शिक्षक कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। दवा, मकान के किराये आदि की व्यवस्था करने में पसीने छूट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे