सहरसा के स्कूल में घुसकर युवक ने हेडमास्टर को चाकू मारा, बचाने आए शिक्षक भी हुए जख्मी

0
n65509724017414333139373d33af3f5633f3713ad569adbf33352023c6c9af3c1e6c2bb2df32ec835d6f0a

सहरसा के स्कूल में घुसकर युवक ने हेडमास्टर को चाकू मारा, बचाने आए शिक्षक भी हुए जख्मी

 

बिहार के सहरसा जिले में एक स्कूल में एक युवक ने विद्यालय के हेडमास्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर चाकू से हमला किया. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा का यह मामला है.

सदर अस्पताल लेकर गए शिक्षक

बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा में शनिवार को विद्यालय खुलने के बाद लगभग 9 बजे हुई है. जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद कमरे की साफ सफाई और प्रार्थना सभा की तैयारी हो रही थी. इसी बीच एक युवक विद्यालय परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजाराम मंडल पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के प्रहार से हेडमास्टर जख्मी हो गए.

हेडमास्टर को बचाने आए शिक्षक भी जख्मी, हमलावर धराया

इस दौरान बीच-बचाव करने आए सहायक शिक्षक अजीत कुमार भी जख्मी हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने चाकू मारकर भाग रहे युवक को पकड़ कर विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

स्कूल में अफरातफरी मची

मालूम हो कि उक्त विद्यालय में कक्षा एक से बारहवीं तक के लगभग 11 सौ छात्र छात्राएं पढ़ते हैं और 21 शिक्षक इस स्कूल में तैनात हैं. घटना के बाद कुछ देर तक विद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे