मध्य विद्यालय दरियारपुर के शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
n65441596317410469991579d183abd7fecddad25fb71cfdef7bb6c3734e3bab96e2d18ce931faf5928ce9f

मध्य विद्यालय दरियारपुर के शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

मृतक के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के संत टोला गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.

इसकी जानकारी परिजनों को सुबह मिली. वहीं घटना की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. घटना के संबंध में मृतक के पिता ओंकार प्रसाद आर्य ने बताया कि मेरा पुत्र नवीन कुमार आर्य उर्फ गौतम प्रखंड के मध्य विद्यालय दरियापुर में हिंदी का शिक्षक था.

उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज भागलपुर और रांची में भी चल रहा था. सोमवार की सुबह जब नवीन के कमरे में गया तो देखा कि नवीन फांसी के फंदा से झूल रहा है. तब इसकी जानकारी खड़गपुर पुलिस को दी और पुलिस संतटोला पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

वहीं शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शिक्षक की पत्नी एवं एक पुत्र व एक पुत्री है. जानकारी के अनुसार मृतक का पुस्तैनी घर कोड़ासी है. लेकिन उसका नगर के संत टोला में भी अपना मकान था. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि मानसिक रूप से बीमार शिक्षक ने इसके पूर्व भी कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था

. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक के आत्महत्या मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे