उतर गया मास्टर साहब नशा! शराबी शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, नशे में बच्चों से करता था गाली-गलौज

0
n651307506173916669575170cdcf482519ef393274747113797e0ac2fb93db1d3f64017157c84aceff02bb

उतर गया मास्टर साहब नशा! शराबी शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, नशे में बच्चों से करता था गाली-गलौज

 

में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. स्कूल में बच्चों से गाली-गलौज करने वाले शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस खबर को Lalluram.Com ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

जिसके बाद कलेक्टर ने पियक्कड़ टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

यह मामला पलेरा ब्लॉक के पठारी गांव पतारे खिरक का है. दरअसल, शिक्षक का शराब के नशे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बच्चे आरोप था कि शिक्षक शराब के नशे में आते हैं और गाली-गलौज करते हैं.

जब परिजनों ने टीचर से पूछा कि आप बच्चों को गालियां क्यों देते हैं तो वह कहते हैं कि हम आपके गांव में हैं. आप कुछ भी कर सकते हैं और आप लोग हमारे समाज के हैं. अब इस पूरे मामले में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे